सट्टाबाज़ार में भी "जय हो"
जहां बात जीत-हार से शुरु होती है... वहां बाज़ी लगनी तो तय है... अब वो कोई मैच हो... कोई कम्पटीशन हो... या हो दिल के खेल की... बाज़ी तो लगती ही है... अब खेल का स्तर जितना उंचा होगा... बाज़ी भी उतनी ही बड़ी होगी....
जब जीत हार की दौड़ में बाज़ी लगती है तो.. भला दुनिया का सबसे बड़ा फिल्मी अवार्ड इससे अछूता कैसे रह सकता है... यहां भी बाज़ी लग रही है... और बड़ी-बड़ी बाज़ियां लग रही हैं...

इंटरनेट पर कई साइट्स हैं.. जो मौका दे रही हैं ऑस्कर अवार्ड्स की अलग-अलग कैटेगरीज़ में सट्टा लगाने की... लेकिन सट्टेबाज़ी की दुनिया थोड़ी टेड़ी है असल ज़िंदगी में लगनेवाली बाज़ियों से... लिहाज़ा ऑस्कर पर लगनेवाले सट्टे को तो हम जानेंगे ही लेकिन साथ ही समझते हुए चलेंगे सट्टे के गणित को...

सबसे पहले बेस्ट फ़िल्म की बाज़ी देखते हैं... ये है वो चार्ट जो सट्टा लगानेवाली अलग-अलग कम्पनियों के सट्टे का रेट दिखा रही हैं... पहली कम्पनी से समझते हैं... ये लेडब्रोक्स कम्पनी का रेट है... सट्टे में रिटर्न सबसे कम है स्लमडॉग मिलेनियर पर मतलब स्लमडॉग मिलेनियर जीत सबसे मजबूत दावेदार है.. जिसका रेट हैं 1/9 यानि आप स्लमडॉग मिलेनियर पर लगाएंगे 9 डॉलर और उसके अवार्ड जीतने पर आपको मिलेंगे प्लस वन डॉलर यानि कुल टेन डॉलर्स...
इसी तरह द क्यूरियस केस ऑफ बेजामिन बटन पर बोली है... 2 डॉलर्स पर नौ डॉलर्स की... यानि दो डॉलर्स लगाईए और जीतने पर बदले में पाइए नौ डॉलर्स और.. कुल ग्यारह डॉलर... फिल्म मिल्क पर एक डॉलर पर पच्चीस डॉलर्स की बेट है... यानि जीतने पर 25 डॉलर्स के बदले हाथ में आएंगे कुल 26 डॉलर्स... फ्रॉस्ट निक्सन पर इस कम्पनी में भाव है एक डॉलर पर तैतील डॉलर्स का... द रिडर्स पर सबसे ज़्यादा रिटर्न मिल रहा है... द रिडर्स पर लगाए एक डॉलर पर +40 डॉलर्स का रिटर्न मिल सकता है... यानि ऑस्कर अवार्ड की दौड़ में ये फ़िल्म सबसे पीछे है...

सट्टेबाज़ी की बाकी कम्पनियों में भी रेट इसी के आस-पास हैं... और सभी मुंबई में बनी हॉलीवुड की फ़िल्म स्लमडॉग मिलेनियर हॉट फेवरिट है... जिसकी बोली सबसे महंगी है.. यानि सट्टे पर रिटर्न सबसे कम है... कुल मिलकर रहमान के संगीत से सजी इस फ़िल्म की सट्टाबाज़ार में भी जय हो रही है...
जब जीत हार की दौड़ में बाज़ी लगती है तो.. भला दुनिया का सबसे बड़ा फिल्मी अवार्ड इससे अछूता कैसे रह सकता है... यहां भी बाज़ी लग रही है... और बड़ी-बड़ी बाज़ियां लग रही हैं...

इंटरनेट पर कई साइट्स हैं.. जो मौका दे रही हैं ऑस्कर अवार्ड्स की अलग-अलग कैटेगरीज़ में सट्टा लगाने की... लेकिन सट्टेबाज़ी की दुनिया थोड़ी टेड़ी है असल ज़िंदगी में लगनेवाली बाज़ियों से... लिहाज़ा ऑस्कर पर लगनेवाले सट्टे को तो हम जानेंगे ही लेकिन साथ ही समझते हुए चलेंगे सट्टे के गणित को...

सबसे पहले बेस्ट फ़िल्म की बाज़ी देखते हैं... ये है वो चार्ट जो सट्टा लगानेवाली अलग-अलग कम्पनियों के सट्टे का रेट दिखा रही हैं... पहली कम्पनी से समझते हैं... ये लेडब्रोक्स कम्पनी का रेट है... सट्टे में रिटर्न सबसे कम है स्लमडॉग मिलेनियर पर मतलब स्लमडॉग मिलेनियर जीत सबसे मजबूत दावेदार है.. जिसका रेट हैं 1/9 यानि आप स्लमडॉग मिलेनियर पर लगाएंगे 9 डॉलर और उसके अवार्ड जीतने पर आपको मिलेंगे प्लस वन डॉलर यानि कुल टेन डॉलर्स...
इसी तरह द क्यूरियस केस ऑफ बेजामिन बटन पर बोली है... 2 डॉलर्स पर नौ डॉलर्स की... यानि दो डॉलर्स लगाईए और जीतने पर बदले में पाइए नौ डॉलर्स और.. कुल ग्यारह डॉलर... फिल्म मिल्क पर एक डॉलर पर पच्चीस डॉलर्स की बेट है... यानि जीतने पर 25 डॉलर्स के बदले हाथ में आएंगे कुल 26 डॉलर्स... फ्रॉस्ट निक्सन पर इस कम्पनी में भाव है एक डॉलर पर तैतील डॉलर्स का... द रिडर्स पर सबसे ज़्यादा रिटर्न मिल रहा है... द रिडर्स पर लगाए एक डॉलर पर +40 डॉलर्स का रिटर्न मिल सकता है... यानि ऑस्कर अवार्ड की दौड़ में ये फ़िल्म सबसे पीछे है...

सट्टेबाज़ी की बाकी कम्पनियों में भी रेट इसी के आस-पास हैं... और सभी मुंबई में बनी हॉलीवुड की फ़िल्म स्लमडॉग मिलेनियर हॉट फेवरिट है... जिसकी बोली सबसे महंगी है.. यानि सट्टे पर रिटर्न सबसे कम है... कुल मिलकर रहमान के संगीत से सजी इस फ़िल्म की सट्टाबाज़ार में भी जय हो रही है...
Comments
Post a Comment
Your Valuabe Comments required