अर्थव्यवस्था की उल्टी चाल

सही है... पूर्व वित्तमंत्री और मौजूदा गृहमंत्री मंत्री की बातें वाकई बहुत बड़ी-बड़ी थीं.. और ये बड़ी-बड़ी बातें.. सिर्फ बातें रहकर रह गई... जिस 7 फिसदी की विकास दर को लेकर मंत्री महोदय दम भर रहे थे... वो 2008-2009 की तिसरी तिमाही की रिपोर्ट पांच फिसदी के पास चली गई है... 7.6 फिसदी से गिरकर 5.3 फिसदी यानि कुल 2.3 फिसदी की भारी गिरावट

विकास दर में गिरावट की अहम वजय है औद्योगिक उत्पादन में आ रही कमी... दिसंबर 2008 में ऑद्योगिक उत्पादन सूचकांक में दो फ़िसदी की गिरावट दर्ज की गई थी... और उत्पादन में वृद्धि दर का औसत 3.2 फिसदी रहा... जबकि विकास दर के लिए जो अनुमान लगाए जा रहे थे वो सालान औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर का औसत 4.2 फिसदी मान कर किया जा रहा था... जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 12.8 फिसदी की गिरावट हुई...

गिरती अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने के लिए कई क़दम उठाए गए... आरबीआई ने अपनी तरफ़ से कदम उठाए.. सरकार ने भी अपनी ओर से कदम उठाए... सरकार ने दिसम्बर 2008 में पहला राहत पैकेज दिया.. फिर जनवरी 2009 में दूसरा पैकेज दिया... इसके बाद भारतीय अर्थजगत ने अंतरिम बजट से भी कुछ उम्मीद लगा रखी थी... लेकिन उसमें कोई राहत पैकेज नहीं लाया गया
Comments
Post a Comment
Your Valuabe Comments required