टीवी पर अपनी लाश देख रहा प्रभाकरन

एक बार अगर आप इस तस्वीर को देखेंगे तो लगता है कि प्रभाकरन ज़िंदा है और धोखा दे रहा है... दरअसल ये तस्वीर श्रीलंका और दक्षिण भारत में छाई हुई है... हर कोई इसकी सच्चाई जानना चाहता है.. हर कोई जानना चाहता है कि वाकई प्रभाकरन मर गया है या नहीं... ये तस्वीर भ्रम पैदा करती है... लेकिन जिस तरह से बताया जाता रहा है कि प्रभाकरन अपने कई हमशक्लों को साथ में रखता था.. उससे तो यही लगता है कि श्रीलंकाई सरकार प्रभाकरन के डुप्लीकेट को मारकर खुश है जबकि प्रभाकरन अपनी ही लाश देखकर मुस्कुरा रहा है...
अब आप इस तस्वीर पर क्लिक करिए... तस्वीर बड़ी होकर दिखेगी.. बड़ी तस्वीर में आप टीवी के आस-पास की जगह को देखेंगे तो लगेगा कि उसे किसी कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर में बनाया गया है... यानि ये तस्वीर फेक लगती है... ख़ैर चाहे जो हो लेकिन इस तस्वीर ने नए सवाल तो खड़े कर ही दिए हैं..
ye sab photoshop ka kamaal hai aur kuch nahi.. saaf pata chal raha hai ki yeh edited picture hai
ReplyDeleteपहली बात तो प्रभाकरन अब जिंदा नहीं है। और, है भी तो अब मरे से भी बदतर जिएगा।
ReplyDelete