सपा का ऑलराउंडर ब्लफ मास्टर

राजनीति की पिच पर अगर किसी ऑलराउंडर को देखना है तो सपा के महासचिव... अरे... रे माफ करिएगा... सपा के कार्यकर्ता अमर सिंह को देख लिजिए... ये जाति से ठाकुर हैं... पेशे से बनिया हैं... काम राजनीति में करते हैं... और रूप बदलने में माहिर हैं... हैं ना अमर सिंह ऑल राउंडर... इतना ही नहीं ये ऑलराउंडर जब राजनीति के पिच पर बैटिंग करता है तो विरोधी टीम इसके छक्कों से परेशान रहती है... मायावती बाउंसर मारती हैं... अमर सिंह उस पर सिक्सर जड़ देते हैं... बॉलिंग करने आते हैं तो मीडिया के सामने ऐसी यॉर्कर डालते हैं कि आज़म ख़ान जैसे शेर भी ज़ख़्मी हो जाते हैं... फुलटॉस देते हैं तो राजबब्बर कैच आउट हो जाते हैं...

इतना ही नहीं राजनीति का कार्ड खेलते हुए अमर सिंह इस खूबी से ब्लफ करते हैं कि... मुलायम सिंह को इस ब्लफ मास्टर का ब्लफ चक्कर में डाल देता है... अभी तमाम पदों से इस्तीफा देना भी उसी ब्लफ का ही एक हिस्सा है... और ये सबको पता है कि ठाकुर अमर सिंह का ये ब्लफ भी खाली नहीं जानेवाला...

ये ऑलराउंडर बेहद पुराना खिलाड़ी है... जनवरी 1956 में अलीगढ़ में जन्मे इस खिलाड़ी का निशाना हमेशा से वज़ीर पर रहा है... प्यादों को तो ये पूछता भी नहीं... कोलकाता में क्लर्क के तौर पर अपनी ज़िंदगी खड़ी करनेवाले राजनीति के इस सिपेसालार ने अपनी ही एक रणनीति बनाई... बनिया बुद्धिवाले इस ठाकुर नेता में किसी भी कीमत पर अपना काम निकलवाने की कला ऐसी है कि मुलायम सिंह भी इनके मुरीद हो गए...

इन्हे किसी भी राजनीतिक दल या राजनेता से परेशानी होती तो... एक ही राग गाते... पर्दानशीं को बेपर्दा न कर दूं तो अमर मेरा नाम नहीं... वैसे अमर सिंह वो नाम हैं जिनकी ज़िंदगी का मसाला काफी है एक फिल्म बनाने के लिए और उसे हिट कराने के लिए बड़े भैया अमिताभ बच्चन की भी ज़रुरत नहीं पड़ेगी...

Comments

Popular Posts