भारत में जय हो... बाफ़्टा में जय हो... गोल्डेन ग्लोब में जय हो... रहमान की जय हो... लेकिन... लेकिन... क्या ऑस्कर्स में होगी जय... क्या ऑस्कर की ट्रॉफ़ी भारत तक पहुंचेगी... क्या रहमान के हाथों में वो 13 इंच लम्बी और 8 पाउंड वज़नी ऑस्कर की सुनहरी मूर्ति होगी...

सवाल उठाने के लहज़े अगल अलग हैं... लेकिन सवाल एक ही है... क्या ऑस्कर्स में ए आर रहमान की जय होगी... अब इंटरनेट पर लीक हुई ऑस्कर विनर्स की ये सूची तो... रहमान का नाम नहीं ही ले रही है... ना ही किसी और भारतीय का... हां इस सूची ने दस नामांकन में से स्लमडॉग मिलेनियर को तीन कैटेगरी में अवार्ड ज़रूर दे दिया है... बेस्ट डायरेक्शन... बेस्ट सिनैमेटोग्राफ़ी और बेस्ट पिक्चर...

हालांकि ऑस्कर के एक प्रवक्ता लेस्ली अंगर के मुताबिक ये लिस्ट फ़र्ज़ी है... और अभी विनर्स की लिस्ट तैयार नहीं की गई है... वोटों की गिनती अभी भी जारी है... जबकि इंटरनेट पर जारी लिस्ट में अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड सांइसेज़ के अध्यक्ष सिड गेनिस का सिगनेचर है... जो इसके असली होने की आशंका बढ़ा देता है... लेकिन औपचारिक तौर पर इस सूची का खंडन करने के बाद ये फ़्रज़ी ही साबित होती है..

वो पल जिसका इंतज़ार पूरा भारत कर रहा है... वो पल जिसमें रहमान के होठ ऑस्कर की प्रतिमा को चूमते नज़र आते... अगर इस लिस्ट में थोड़ी भी सच्चाई हुई तो... इस साल तो वो सपना.. सपना ही रह जाएगा...

Comments