Skip to main content

Posts

Featured

चीन है चुनौती

सोमवार को रक्षा मंत्रालय की सालाना रिपोर्ट आई... रक्षा मंत्रालय को चीन को लेकर काफी चिंता है... रिपोर्ट के मुताबिक चीन... भारत के ख़िलाफ़ अपनी सामरिक ताक़त को बढ़ा रहा है और भारत को चारों ओर से घेर रहा है... ऐसा पहली बार है जब भारतीय रक्षा मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि चीन तिब्बत और शिनच्यांग में भारत के ख़िलाफ़ साज़िश रच रहा है... तिब्बत के इलाके में चीन ने परमाणु बैलेस्टिक मिसाइलें तैनात कर रखी हैं... जिनका रूख भारत की ओर है... ये चीन की तैयारी है... वो धीरे-धीरे भारत के पड़ोस में अपनी पकड़ मज़बूत कर रहा है... चीन इससे पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सड़क बनाने के बहाने घुस चुका है... अरुणाचल से लगी सीमा पर उसकी परमाणु मिसाइलें भी तैनात हैं... और चीन तिब्बत और शिनच्यांग से न सिर्फ हमले की रणनीति पर काम कर रहा है बल्कि अपने बचाव की भी तैयारी कर चुका है... रक्षा मंत्रालय को चीन की मंशा को लेकर चिंता है... और उसने भी तिब्बत से सटे सीमावर्ती इलाकों सैन्य तैनाती नए सिरे से कर रहा है... और चीन का जवाब देने के लिए भारत की अग्नि मिसाइलें तैनात की जा रही हैं... इसके अलावा रक्षा मंत्

Latest posts

विधान सभा चुनाव का ‘राजा’

इतिहास की वो स्याह तारीख

अयोध्या कांड

दादा की खटमीठिया

झेंडा में कितने ठाकरे?

सपा का ऑलराउंडर ब्लफ मास्टर

टूटते क़िले के संरक्षक

कहीं दो लालू तो नहीं हैं?

सुधींद्र की कमाल की टाइमिंग

बेकार है ये बजट