मुंबई हमला और पाकिस्तानी सेना

मुंबई हमले में पाकिस्तानी सेना का भी हाथ था... ख़ौफ़ और दहशत की वो तीन रातें... पाकिस्तानी सेना की देन थीं... उन 58 घंटों में आतंकियों ने कई बार अपने पाकिस्तानी आकाओं से बात की... उन्हे एसएमएस किया... हर अगले कदम के लिए पाकिस्तान में बैठा एक कर्नल आतंकियों को निर्देश दे रहा था...

पाकिस्तान ने ये तो कुबूला कि 26 नवम्बर को हुए इन हमलों की साज़िश का एक हिस्सा पाकिस्तानी ज़मीन पर रचा गया... और उसे अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से ही निकले थे आतंकवादी... लेकिन पाकिस्तानी सरकार ने अभी तक इस मामले में न तो आईएसआई का नाम लिया है.. ना ही पाकिस्तानी सरकार का...

लेकिन मुंबई पुलिस ने उनके पूरे नेटवर्क को खोल कर रख दिया है... वॉयस ओवर इंटनरनेट प्रोटोकॉल ने जो सच्चाई मुंबई पुलिस के सामने रखी है... वो साफ बयां करती है कि पाकिस्तानी सेना का एक कर्नल सीधे तौर पर आतंकियों से जुड़ा हुआ था और लगातार फोन पर इन आतंकियों से बात भी कर रहा था...

मुंबई पुलिस ने 26 नवम्बर को की गई काल्स को ट्रैस किया... ट्रैस करने पर रिपोर्ट आई कि पाकिस्तानी सेना के स्पेशल कम्युनिकेशन ऑर्गेनाइजेशन में काम करनेवाला कर्नल आर सदातुल्लाह आतंकियों से बात कर रहा था...

25 फरवरी को कोर्ट में दाखिल की गई 11509 पेज की चार्जशीट में कर्नल सदातुल्लाह का ज़िक्र करते हुए.. मुंबई पुलिस ने अदालत को बताया है कि स्पेशल कम्युनिकेशन ऑर्गेनाइजेशन... पाकिस्तानी सरकार की टेलिकम्युनिकेशन एजंसी है... जिसे सेना के सिग्नल कॉर्प का अफसर चलाता है... और मुंबई हमलों के दौरान आतंकियों ने इस एजेंसी के कर्नल सदातुल्लाह से कई बार फ़ोन पर बात की... आतंकियों ने पाकिस्तान में 284 कॉल्स की... और 995 मिनट बात की... इस बातचीत के दौरान सदातुल्लाह....

आतंकियों ने न्यू जर्सी में कॉलफ़ोनेक्स कम्पनी की वीओआईपी सर्विस का इस्तेमाल किया... जिसका आईपी एड्रेस लेने के लिए आतंकियों ने एक भारतीय खड़क सिंह के अकाउंट से पैसा जमा कराया... और इस अकाउंट में जावेद इक़बाल और मोहम्मद इस्तियाक नाम के दो पाकिस्तानियों ने पैसा जमा कराया था...

कॉलफोनेक्स कम्पनी से बात करने के लिए आतंकियों ने एक फ़र्ज़ी ई-मेल आईडी बनाई... ये है वो ई-मेल kharak_telco@yahoo.com... इस ई-मेल आईडी को करीब दस अलग-अलग आईपीएड्रेसेज़ से एक्सेस किया गया... जिसमें एक आईपीएड्रेस है 118.107.140.138... ये आईपी एड्रेस पाकिस्तान के रावलपिंडी में ऑसीम रोड पर स्पेशल कम्युनिकेशन ऑर्गेनाइजेशन ऑफिस का है... जिसे एक्सेस कर रहा था कर्नल आर सदातुल्लाह...सदातुल्लाह की ईमेल आईडी है pmit@sco.gov.pk... और यही ईमेल आईडी स्पेशल कम्युनिकेशन ऑर्गेनाइजेशन की ऑफिशियल ई-मेल आईडी भी है...

Comments