इंडिया का एयरफोर्स वन

ये इंडिया का एयरफोर्स वन है… ये वो विमान है... जो आपात स्थिति में बन सकता है राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का ऑफ़िस इन स्काई... इस विमान पर परमाणु हमले का भी असर नहीं होगा... इसे सुरक्षा के ऐसे इंतज़ामों से लैस किया गया है... कि इसमें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बेफ़िक्र होकर सफर कर सकते हैं.. ऐसे तीन विमान भारत के पास हैं... बोइंग बिज़नेस जेट के इस नए वर्ज़न का एक विमान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए है... दूसरा विमान विशेष अतिथियों और वरिष्ठ मंत्रियों के लिए है... तीसरे विमान को स्टैंड बाई पर रखा जाएगा...
इस विमान को तिलक लगा कर बुधवार को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल... नॉर्थ इस्ट के दौरे पर निकलीं... ये विमान अमेरिकी राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन की तरह तैयार किया गया है.. ये विमान चार भागों में बंटा है... पहला सेक्शन ख़ास तौर से तैयार किया गया है राष्ट्रपति के लिए... जिसमें हल्के और गहरे लकड़ी के पैनल लगे हैं... साथ ही छह लैदर सीट्स से डेकोरेट किया गया है.. इसमें राष्ट्रपति के लिए ख़ास बेडरुम है... और साथ ही टीवी... डीवीडी.. होम थिएटर से लैस है...
इस विमान के चार कम्पार्टमेंट में 60 लोगों के बैठने की सुविधा है... सुरक्षा के लिए नई तकनीकी से विमान को लैस किया गया है.... इसमें मॉडर्न हाई-टेक मिसाइल डिफेंस सिस्टम है जो मिसाइल हमले का बखूबी जवाब देगा... और विमान को सुरक्षित रखेगा... आपात स्थिति में ज़मीन पर सेना से बातचीत करने के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बास वीएसएफ कम्यूनिकेशन सिस्टम है... ये विमान एक बार में ग्यारह हज़ार एक सौ किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है... इतनी लम्बी दूरी तय करने के लिए विमान में दो ख़ास जेट इंजन सीएफएम-56 को लगाया गया है जिसे अमेरिकी और फ्रेंच कंपनियों ने बनाया है.. इस इंजन की मदद से ये वीवीआईपी विमान 41 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर 410 नॉट की स्पीड से उड़ सकता है

Comments

  1. आज ही अखबार में इसके बारे में विस्तार से पढ़ा, आपका आभार यहाँ प्रस्तुत करने का.

    ReplyDelete
  2. अच्‍छी जानाकरी ... धन्‍यवाद।

    ReplyDelete

Post a Comment

Your Valuabe Comments required