19 मंत्रियों के साथ फिर पीएम बने मनमोहन

मनमोहन सिंह दोबारा देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं... उन्होने 6.30 बजे अशोक भवन में शपथ ग्रहण किया... उनके साथ 19 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ लिया... जिसमें से ज़्यादातर पुराने चेहरे ही थे.. 19 मंत्रियों में से 17 कांग्रेस के हैं... पश्चिम बंगाल की जंगीपुरा सीट से एमपी प्रणब मुखर्जी ने शपथ लिया.. सम्भावना है कि उन्हे वित्त मंत्रालय दिया जाएगा... एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने भी शपथ ग्रहण किया... शरद पवार चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं... 69 साल के एके एंटनी ने भी राष्ट्रपति महामहिम प्रतिभा पाटिल के सामने शपथ ग्रहण किया.. अनुमान है कि उन्हे रक्षा मंत्रालय दिया जाएगा... तमिलनाडु के शिवगंगा से सांसद पी चिदंबरम ने शपथ ग्रहण किया.. उन्हे गृह मंत्रालय मिलने की उम्मीद है... तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी को भी राष्ट्रपति ने शपथ दिलाई... उन्हे रेल मंत्रालय मिलने की सम्भावना जताई जा रही है... कर्नाटक के सीएम रहे एस एम कृष्णा ने भी शपथ ग्रहण किया.. इन्हे विदेश मंत्री बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं... जम्मू कश्मीर के सीएम रहे 60 साल के गुलाम नबी आज़ाद को भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई... इन्हे सिविल एविएशन दिए जाने की सम्भावना है.... सब इंसपेक्टर से पॉलिटिशिन बने सोलापुर से सांसद सुशील कुमार सिंदे को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई... इन्हे उर्जा या बिजली मंत्रालय सौंपा जा सकता है... कर्नाटक के सीएम रहे और कई बार केंद्रीय मंत्री रह चुके वीरप्पा मोइली ने भी शपथ ग्रहण किया... आंध्र प्रदेश के चेवल्ला के सांसद और कांग्रेस के अच्छे प्रवक्ता माने जानेवाले एस जयपाल रेड्डी ने भी शपथ ग्रहण किया... इन्हे सूचना और प्रसारण मंत्रालय मिलने की उम्मीद है... छिंदवाड़ा से सांसद और कई बार केंद्रीय मंत्री रहे कमलनाथ को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.. इन्हे वाणिज्य मंत्रालय मिल सकता है.. सासाराम से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मीरा कुमार ने भी शपथ ग्रहण किया.. इन्हे समाज कल्याण मंत्रालय दिया जा सकता है.. कई बार केंद्रीय मंत्री रह चुके वायलार रवि को भी शपथ दिलाई गई... पार्षद के तौर पर राजनीति शुरु करने वाले और राज्यसभा सांसद रहे मुरली देवड़ा ने भी शपथ ग्रहण किया... इन्हे पेट्रोलियम मंत्रालय मिल सकता है... चांदनी चौक से सांसद और कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने शपथ ली.. पिछली सरकार में केंद्रीय मंत्री रहीं अंबिका सोनी ने भी शपथ ग्रहण किया.. असम के जोराहाच से सांसद 75 साल के बी के हांडिक ने भी शपथ ग्रहण किया.. पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने भी शपथ ग्रहण किया..... भीलवाड़ा से सांसद सी पी जोशी ने पहली बार केंद्रीय मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया....

Comments

  1. अभी टीवी पर देखा शपथ ग्रहण!!

    ReplyDelete

Post a Comment

Your Valuabe Comments required