मुलायम का मुस्लिम कार्ड पार्टी से बाहर

वही हुआ जिसकी आशंका थी.... आज़म ख़ान को समाजवादी पार्टी से निकाल दिया गया है... लखनऊ में रविवार का दिन सपा के लिए हलचलों से भरा दिन था... पहले आज़म ख़ान ने पार्टी महासचिव पद से इस्तीफ़ा दिया... फिर विधानसभा उपनेता पद को भी छोड़ दिया... इधर आज़म इस्तीफ़े दे रहे थे... उधर पार्टी आलाकमान उनको बाहर निकालने की तैयारी कर रहा था.. और दोपहर बाद अनुशासनहीनता के आरोप में आज़म को 6 सालों के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया...

लोकसभा चुनावों की शुरुआत से ही आज़म और अमर की लड़ाई खुलकर सामने आ रही थी... आज़म खुलेआम अमर सिंह पर निशाना लगा रहे थे... साथ ही सपा का कल्याण सिंह से हाथ मिलाना भी आज़म को अच्छा नहीं लगा... और उन्होने मुलायम सिंह के इस फ़ैसले पर भी उंगली उठानी शुरु कर दी थी... इन सब के अलावा आज़म रामपुर में जयाप्रदा के ख़िलाफ़ भी बोले...

आज़म.. अमर सिंह की वजह से पार्टी से निकाले गए.. लेकिन दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए अमर सिंह ने नाटकीय अंदाज़ में आज़म पर आए इस फ़ैसले पर चुटकी ली...

समाजवादी पार्टी में आज़म ख़ान वो शख़्सियत थे जो मुलायम सिंह के काफ़ी नज़दीकी थे... और साथ यूपी में पार्टी के लिए मुस्लिम कार्ड का काम करते थे... लेकिन अमर-आज़म विवाद में आज़म भी आजिज़ आ चुके थे और पार्टी आलाकमान भी... ऐसे में आज़म को अंदाज़ा था कि उन पर गाज गिर सकती है...

Comments