कहीं दो लालू तो नहीं हैं?

शुक्रवार रात को मैंने एक कमाल देखा.... या कहें अजूबा देखा... हां सही है वो अजूबा ही तो था.... विश्व में एक जाना-माना बिहारी चेहरा एक समय पर... दो जगहों पर दिख रहा था... यकीन मानिए... मैंने ऐसा देखा... टीवी के दो अलग-अलग चैनल्स पर ये शख़्स बैठा हुआ था.. और दोनो चैनल्स का दावा था कि उनका प्रोग्रैम लाइव है... यानी सजीव प्रसारण... अब सवाल ये उठता है कि एक शख़्स दो जगहों पर एक साथ कैसे हो सकता है...

दरअसल शनिवार रात 8 बजे भोजपुरी चैनल “महुआ” पर चर्चित कार्यक्रम “सुर संग्राम” का ग्रांड फिनाले चल रहा था... चैनल का दावा था कि वो ये प्रोग्रैम पटना से लाइव कर रहे थे... और इस कार्यक्रम में अगली कतार में बैठे थे... लालू प्रसाद यादव... उनके ठीक बगल में बैठे थे राम विलास पासवान... अभी “महुआ” पर ये प्रोग्रैम चल ही रहा था कि ब्रेक हुआ... और सभी टीवी देखनेवालों की तरह ब्रेक होते ही मैंने चैनल बदल दिया... और आईबीएन-7 देखने लगा... आशुतोष अपना एजेंडा लेकर कार्यक्रम कर रहे थे... मुद्दा शिवराज सिंह चौहान का बिहारियों पर दिया बयान था... और इस कार्यक्रम में भी लालू प्रसाद यादव पटना से लाइव बैठे थे... मैं चकित रह गया.. एक आदमी दो जगहों पर एक ही समय पर लाइव बैठा हुआ है...
अब जो मैंने देखा वो दो ही सूरत में हो सकता है... एक या तो दोनों में से एक चैनल पर लालू प्रसाद यादव का डुप्लीकेट बैठा था... या दोनों चैनल्स में से एक जनता को धोखा दे रहा था...

Comments

  1. ये चैनल बड़े हैं मस्त मस्त :-)

    बी एस पाबला

    ReplyDelete
  2. sahi me ....live ke naam par dhokha kr rahe hai ye...

    ReplyDelete

Post a Comment

Your Valuabe Comments required